Haryana News: हरियाणा में डीसी हर महीने करेंगे बैठक

0
136
Haryana News: हरियाणा में डीसी हर महीने करेंगे बैठक
Haryana News: हरियाणा में डीसी हर महीने करेंगे बैठक

शहरों में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, बरसाती पानी की निकासी, पेयजल और सीवरेज से जुडेÞ मुद्दों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर एजेंडा करेंगे तैयार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को हर महीने अधिकारियों संग बैठक करने के निर्देश जारी किए है। इस बैठक में डीसी हरियाणा के शहरों और कस्बों में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट, बरसाती पानी की निकासी, पेयजल और सीवरेज जैसे अंतर-एजेंसी कोआर्डिनेशन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों की मंथली कोआर्डिनेशन के लिए एजेंडा तैयार करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इसको लेकर आॅर्डर जारी किए गए हैं। सरकार का यह फैसला गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार में लागू नहीं होगा।

मीटिंगों का एजेंडा और मिनट्स डीएमसी के सलाह से तैयार किया जाएगा। साथ ही जिले के प्रभारी प्रशासनिक सचिव के दौरे के समय उनके समक्ष रखा जाएगा। जीएमडीए, एफएमडीए और एसएमडीए की ऐसी मंथली मीटिंग प्रधान सलाहकार, शहरी विकास की अध्यक्षता में होंगी। पीएमडीए की मासिक बैठकें नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जबकि एचएमडीए की मासिक बैठकें प्रभारी प्रशासनिक सचिव, हिसार की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और हिसार में डेली होगी कोआर्डिनेशन मीटिंग

हरियाणा सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सूबे के पांच महानगर विकास प्राधिकरणों वाले शहरों में डेली कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण,सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, और हिसार महानगर विकास प्राधिकरण शामिल हैं।

इन शहरों में सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों की रेगुलर मंथली मीटिंग में सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन, नगर निगम, महानगर विकास प्राधिकरण और शहरी विकास प्राधिकरण में से किसी एक में तैनात सबसे सीनियर आॅफिसर ओवरआॅल कोआर्डिनेशन आॅफिसर होगा।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पंजाब को अतिरिक्त 4500 क्यूसिक पानी देने के दिए आदेश