छत्तीसगढ़ में तैनात था गांव खेड़ी दमकन निवासी कृष्ण
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की घर के बाहर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन घर से बाहर आए आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में जवान को परिजन अस्पताल में ले गए।
जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सदर गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव खेड़ी दमकन निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। कृष्ण वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात था और एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था।
11 साल पहले भर्ती हुआ था कृष्ण
पुलिस के मुताबिक कृष्ण करीबन 11 साल पहले सीआरपीएफ में नौकरी लगा था। 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हैं। एक बच्चा करीब 6 साल का है, दूसरे बेटे का जन्म 3 दिन पहले ही हुआ है। अपनी पत्नी की डिलीवरी और अन्य काम को लेकर ही कृष्ण 16 जुलाई को 1 महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। जवान का पूरा परिवार गांव में ही रहता है। कृष्ण का एक बड़ा भाई भी है।
हरिद्वार में हुई थी गांव के कुछ युवकों से कहासुनी
एसीपी गोहाना ऋषिकांत के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान कृष्ण 22 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। यात्रा के दौरान गांव के ही कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। बाद में विवाद बढ़ गया था, लेकिन इसके बाद सभी अपने घरों को लौट आए थे। कृष्ण ने शिवरात्रि पर गांव के ही शिवालय में जलाभिषेक भी किया था।
रविवार रात 1 बजे घर के बाहर बुलाकर मारी गोली
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव के ही कुछ युवकों ने कृष्ण को रविवार की देर रात करीब 1 बजे उसे घर से बाहर बुलाया था। जैसे ही कृष्ण कुमार बाहर आया, उस पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ कृष्ण को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव के तीन युवकों पर हत्या का आरोप
एसीपी गोहाना ऋषिकांत ने बताया कि वारदात रविवार रात को करीब 1 बजे के आसपास की है। कृष्ण के पिता बलवान ने गांव के ही तीन युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या के आरोप लगाए हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े को ही वारदात को कारण बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चार टीम वारदात की छानबीन में लगी हैं, जिनमें दो सीआईए, एक एसीपी टीम और एसएचओ की टीम शामिल है।
3 दिन पहले पिता बना था कृष्ण, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
परिवार के मुताबिक, 3 दिन पहले बेटे को जन्म देने के बाद कृष्ण की पत्नी अभी भी खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती है। रविवार को कृष्ण पूरा दिन उसके पास अस्पताल में ही था। परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए थे तो उन्होंने कृष्ण को आराम करने के लिए घर भेज दिया था। इसी वजह से कृष्ण घर आ गया था।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम: आंसर की के बाद अभ्यर्थी दर्ज करवा सकेंगे आपत्तियां