सीएम नायब सैनी ने पुलिस अधिकारियों को बैठक में दिए अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अपराधों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश के 14 जिलों में पिछले 8 माह में 275 से अधिक जबरन वसूली के मामले दर्ज किए गए है। खास बात यह है कि इस तरह के मामले कैलेंडर ईयर 2022-23 के दौरान बढ़े थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के बाद अगले कैलेंडर ईयर में इन पर काबू पा लिया गया था। मगर अब दोबारा से यह अपराध बढ़ रहा है।
जिस पर पुलिस सफलतापूर्वक काबू पाने में जुटी हुई है। स्थिति को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई गई। उन्होंने कहा कि फिरौती या रंगदारी जैसे अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा कि ऐसे मामलों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस को पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ काम करना होगा ताकि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बना रहे और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें।
800 से अधिक गैंगस्टर सलाखों के पीछे भेजे
प्रदेश में गठित एसटीएफ टीम लगातार सक्रिय गैंगस्टरों को काबू करने में जुटी हुई है। अभी हाल ही में एसटीएफ ने कई जगह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई बदमाशों को न केवल एनकाउंटर में मार गिराया बल्कि कईयों को लंबी मुठभेड़ के बाद काबू भी किया। अभी तक पुलिस कुल 800 से अधिक गैंगस्टरों को काबू कर चुकी है।
7.50 करोड़ रुपए की रिकवरी की
यही नहीं पुलिस ने अपराध से जुड़े करीब 1450 केसों को भी सुलझाया है। पुलिस ने गैंगस्टरों से करीब 7.50 करोड़ रुपए की रिकवरी भी की है। इसके अलावा पुलिस ने भगौड़ा घोषित 2000 से अधिक आरोपियों को काबू करने का काम किया है। करीब 3200 बेल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें : हिसार में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 1 एसआई सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 एसपीओ को नौकरी से निकाला