Covid Cases Today Update: कोरोना के कल से आज 899 मामले कम, 28 मरीजों की मौत 

0
258
Covid Cases Today Update
कोरोना के कल से आज 899 मामले कम, 28 मरीजों की मौत 

Aaj Samaj (आज समाज) Covid Cases Today Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आज कमी दर्ज की गई है। पिछले कल की तुलना में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 899 कम नए कोविड-19 के केस सामने आए। इस दौरान कोरोना से 28 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट पर अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटो में 11,692 कोविड केस आए। कल यानी 20 अप्रैल को 12,591 और 19 अप्रैल को 10,542 केस मिले थे।

सक्रिय मामले 66 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब देश में सक्रिय मामले 66,170 हो गए हैं। 20 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 थी।

महामारी की शुरुआत से अब तक इतने मामले

कोरोना महामारी की शुरुआत से देश में अब तक इसके कुल 4 करोड़ 48 लाख 69 हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं। वही, इससे कुल 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 लोग रिकवर हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.15 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.67 हो गई है।

यह भी पढ़ें : Poonch Terrorist Attack: सेना ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम व तस्वीरें जारी कीं

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो

यह भी पढ़ें : Cambridge University Studies: भारत का 90 फीसदी एरिया बना हीट जोन, बढ़ती गर्मी से इकोनॉमी खतरे में

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE