Covid 26 April Update: कोविड-19 के 9629 नए मामले, 29 मरीजों की मौत

0
209
Covid 26 April Update
कोविड-19 के 9629 नए मामले, 29 मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Covid 26 April Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में आज फिर इजाफा दर्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में 9,629 नए मामले दर्ज नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान कोरोना से 29 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद महामारी की शुरुआत से कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई। कल यानी 25 अप्रैल को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,660 नए केस दर्ज किए गए थे। सोमवार यानी 24 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 7178 नए मामले दर्ज किए गए थे।

29 में से दिल्ली में सबसे ज्यादा छह मौतें

कोविड से 29 ताजा मौतों में से दिल्ली में सबसे ज्यादा छह मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-एक मरीज मौत हुई है। वहीं, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 4.43 करोड़ से ज्यादा कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी दर 6.17 और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.29 फीसदी दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। देश में अब तक इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है।

एक्टिव केस 6,1013

देश में अब कोरोना के एक्टिव यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मामले 6,1013 हैं। मंगलवार को यह संख्या 63380 थी।लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का उपयोग करें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें। इसी बार-बार हाथ साबुने धोने चाहिए।

नोएडा जिले में अब तक 493 तक मौतें

नोएडा में कल कोरोन से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को कई समस्याएं थीं, वह मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था। गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में कोरोना से से मरने वालों की संख्या अब 493 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE