Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप

0
230
Bomb Hoax In DPS
दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की सूचना के बाद स्कूल के बाहर खड़े कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Bom Hoax In DPS, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज सुबह बम होने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत स्कूल कैंपस को खाली करा दिया गया है। दिल्ली दमकल विभाग का कहना है कि दो घंटे से जांच चल रही है और अब तक कुछ नहीं मिला है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल में ऐसी घटना हो चुकी है।

  • स्कूल विभाग को मिला ई-मेल
  • अभिभावक बच्चों को घर लेकर जा रहे

बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस तैनात

दक्षिणा-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। जांच जारी है। सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर लेकर जा रहे हैं।

12 अप्रैल को भी मिला था धमकी भरा मेल

इसी महीने की 12 अप्रैल को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल को धमकी भरा एक ईमेल मिला था कि स्कूल में बम लगाया गया है। इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को माता-पिता को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया।

सूचना पर स्कूल के अंदर बम निरोधक दस्ता पहुंचा था और 2 घंटे से ज्यादा समय तक सघन तलाशी की गई, मगर वहां कोई बम नहीं मिला था। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया था कि इस हरकत के पीछे कुछ शरारती बच्चों का हाथ हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

यह भी पढ़ें :  Supreme Court On Wrestlers: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा पहलवानों की याचिका पर सुनवाई

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE