Punjab Corona Cases : पंजाब में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, अब तक तीन पॉजिटिव

0
113
Punjab Corona Cases : पंजाब में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, अब तक तीन पॉजिटिव
Punjab Corona Cases : पंजाब में बढ़ने लगे कोरोना मरीज, अब तक तीन पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, प्रदेश में बढ़ाई गई टेस्टिंग

Punjab Corona Cases (आज समाज), चंडीगढ़ : पूरे देश के साथ-साथ पंजाब में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी ऐसे हालात नहीं बने हैं कि स्थिति पर ज्यादा चिंता की जाए लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पंजाब में अभी तक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। ज्ञात रहे कि 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो प्रदेश में कोरोना से बहुत सारी जनहानि हुई थी। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आॅक्सीजन आपूर्ति भी बुरी तरह से चरमरा गई थी। लेकिन अब प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की कोताही बरतने के मूढ़ में नहीं है।

अस्पतालों में किए जरूरी प्रबंध : स्वास्थ्य मंत्री

सभी अस्पतालों में उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई हैं। जिन लोगों को कोरोना के लक्षण सामने आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हम कोरोना के सभी केसों की निगरानी कर रहे हैं। सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर उचित इंतजाम किए गए हैं। साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को अधिक खतरा रहता है, इसलिए उनको ध्यान रखना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और मास्क का इस्तेमाल करें। मंत्री ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोने चाहिए और आंखों को हाथ नहीं लगाना चाहिए।

कोरोना के चलते निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

लुधियाना पश्चिम उप चुनाव में कोरोना संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति पोस्टल बैलेट से भी अपना वोट डाल सकेगा। भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कोरोना संदिग्ध या प्रभावित व्यक्ति अगर पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने के लिए आवेदन करता है, तो संबंधित रिटर्निंग अफसर द्वारा उक्त विनती की तस्दीक के उपरांत उसे उप चुनाव में पोस्टल बैलेट द्वारा अपनी वोट डालने वाले वर्ग में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, जिसकी जानकारी भी साझी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में पोटाश सर्वेक्षण जल्द पूरा करवाए केंद्र : गोयल