सरकार ने जारी किए किए 3.66 करोड़ रुपए
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अब कोच को भी कैश अवॉर्ड देने का फैसला किया है। इसके लिए खेलमंत्री गौरव गौतम ने 3.66 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इससे पहले सरकार की ओर से खिलाड़ियों को भी कैश अवॉर्ड देने का फैसला लिया जा चुका है। जिसकी राशि भी खेल विभाग की ओर से जारी की जा चुकी है।
सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए खेलमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा की स्पोर्टस पॉलिसी देश में सबसे बेहतरीन है। इसी का परिणाम है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार करने में कोच का विशेष योगदान होता है।
31 कोच को दिया जाएगा कैश अवॉर्ड
सरकार कोच का पूरा मान सम्मान करती है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के 31 कोच को ये राशि दी जाएगी। इन्हें जल्द ही अवॉर्ड की राशि मिल जाएगी। अन्य कोच और खिलाड़ियों को भी जल्द ही कैश अवॉर्ड दिए जाएंगे।
पैरा एशियन गेम्स में पदक विजेताओं के लिए जारी की 32 करोड़ रुपए की राशि
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में 4 पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए कैश अवॉर्ड की करीब 32 करोड़ रुपए की जारी राशि की है।
ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को दी जाती है 7 करोड़ रुपए की राशि
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, रजत पदक वाले को 5 करोड़ और कांस्य पदक वाले खिलाड़ी को 3 करोड रुपए का अवॉर्ड दिया जाता है।