Rohtak News : सीएम नायब सैनी का रोहतक दौरा रद्द

0
223
Rohtak News : सीएम नायब सैनी का रोहतक दौरा रद्द
Rohtak News : सीएम नायब सैनी का रोहतक दौरा रद्द

कैंसर मैमोग्राफी बस और मशीन सेंटर का करना था उद्घाटन
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: गांव खरावड़ी स्थित एलपीएस बोसार्ड कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री का रोहतक दौरा अचानक से रद्द हो गया। दौरा किन कारणों से रद्द हुआ है यह अभी नहीं पता चले है। मुख्यमंत्री गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।

यहां पर मुख्यमंत्री को कैंसर मैमोग्राफी बस और मशीन सेंटर का उद्घाटन करना था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई थी। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को ओवरआॅल इंचार्ज बनाया गया था।

ये भी पढ़ें : PM Modi News: दिल्ली के विकास के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन : प्रधानमंत्री