नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 30 दुकानदारों के काटे चालान 

0
279
City council started campaign to remove encroachment
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
नगर परिषद नारनौल की अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज ई.ओ. सुमन लता के आदेश पर सी.एस.आई. राजेश कुमार, एस.आई. नीरज कुमार नगर परिषद की टीम ने आज महावीर चौक, पुल बाजार, आजाद चौक, पुलिस लाइन के सामने, बस स्टेंड रेवाडी रोड तक अतिक्रमण अभियान चलाया।

दुकान का सामान सड़क पर ना रखने की अपील

सी.एस.आई. राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत सड़क पर दुकान का सामान रखकर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे 30 के करीब दुकानदारों के चालान काटे। उन्होंने दुकानदारों से दुकान का सामान सड़क पर ना रखने की अपील भी की। सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण दुकानदार नहीं करें तथा जो भी दुकानदार नियमों का पालन नहीं करता पाया गया उस दुकानदार के चालान भी काटे जाएंगे।
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानदार नगर परिषद नारनौल के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर ना रखकर सड़क पर अतिक्रमण नहीं करें। अपनी दुकान के अंदर रखकर ही सामान की बिक्री करें। ताकि बाजार में आवागमन लोगों को व वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अन्यथा नगर परिषद नारनौल की टीम को दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
SHARE