CIK Search Operation: आतंकी मामले में जम्मू-कश्मीर में 10 जगह तलाशी अभियान

0
104
CIK Search Operation
CIK Search Operation: आतंकी मामले में जम्मू-कश्मीर में 10 जगह तलाशी अभियान

CIK Raids In J&K, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस काउंटर-इंटेलिजेंस विंग एक आतंकी मामले के सिलसिले में आज घाटी में कई जगह तलाशी ले रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल का पता लगाने के मकसद से काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) कश्मीर घाटी के चार जिलों में 10 जगह सर्च आॅपरेशन चला रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बडगाम (Budgam) में दो, गांदरबल (Ganderbal) में छह, व श्रीनगर (Srinagar) और पुलवामा (Pulwama) में एक-एक जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

फिलहाल तलाशी के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं

अधिकारियों ने फिलहाल तलाशी के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी है। अब तक सिर्फ यही सूचना है कि एक आतंकी मामले को लेकर चार जिलों में दस जगह सर्च अभियान चलाया गया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। किसी तरह की भी मामूली सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकर गहन जांच करते हैं।

आतंकियों ने 22 अप्रैल को कर दी थी 26 लोगों की हत्या 

पहलगाम हमले के बाद भारतय सशस्त्रों बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया था और सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अभी यह खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ यह अभियान जारी है। उन्होंने कहा है कि आतंकियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि आतंकियों ने इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निहत्थे लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी गई थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल