Chhattisgarh News: कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर

0
197
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

Woman Naxalite Killed In Kanker, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला के अनुसार घटना छोटेबेठिया पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक जंगली पहाड़ी इलाके की है।

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी सुरक्षा बलों की टीमें 

इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक संयुक्त टीम और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि कोटरी नदी के दूसरी ओर प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अमाटोला और कालपर गांवों के बीच अभियान चलाया गया।

अभियान अभी भी जारी : पुलिस

गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने बयान में कहा, अभियान अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

ये भी पढ़ेंChhattisgarh Encounter: सुकमा जिले में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, गोलीबारी जारी