Charkhi Dadri News : आयुष्मान योजना से गरीब बिमार लोगों को ऐतिहासिक सौगात मिली: पातुवास

0
157
Poor and sick people got a historic gift from Ayushman Yojana Patuwas
बीडीपीओ कार्यालय में आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटन कर कार्ड तैयार करवाते विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों को किसी भी बिमारी में मुफ्त उपचार के रुप में बड़ी सौगात मिल रही है जो पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नायब सिंह सैनी सरकार की अनमोल सौगात है। पिछले लंबे समय से सभी परिवारों के चयनित लोगों को इस योजना में शािमल किया गया वहीं वंचित लोगों के लिए फर से शिविर शुरु कर ऐतिहासिक फैसला लिया है।

यह बात विधायक उमेद पातुवास ने कस्बे के बीडीपीओ कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी की अगुवाई में आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटन करने के बाद लाभपात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज से शुरु इन शिविरों में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजर्गो का घर के समीप ही आयुष्मान कार्ड तैयार किया जा रहा है। सरकार द्वारा योजना में शामिल पात्र लोगों को किसी तरह की बिमारी से पीडि़त होने पर प्रदेश भर के सरकारी व गैरसरकारी चिकित्सा संस्थानों में मुफ्त ईलनाज मिलने से उनपर अािर्थक बोझ कम हुआ है जो केवल भाजपा सरकार में ही संभव हो पाया है।

उन्होंने पिछले दिनों सीएम नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात कर बाढड़ा में सौ बेड के अस्पताल, सीएचसी गोपी, कादमा, झोझू में अत्याधुनिक मशीनें लगाने व उनमें रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करवाने की मांग की है जिससे क्षेत्र के आम गरीब आदमी को ईलाज के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा, पूर्व चेयरमैन संंदीप बाढड़ा, मुंशीराम जांगड़ा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश बाढड़ा, प्रदीप बाढड़ा, पूर्व सरपंच राकेश बाढड़ा, सुनील पिलानिया, हवासिंह सनवाल इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : 7वीं कक्षा के विद्यार्थी देव की मुख्यमंत्री से मुलाकात बनी प्रेरणा का स्रोत