- जनता कॉलेज में वर्किंग डे के बावजूद सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर में नजर आया उत्साह
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला आरंभ हो गई है। शुक्रवार को जनता कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के वालंटियर्स प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचे।
भारत सरकार द्वारा प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के समय त्वरित और समन्वित रिस्पांस के लिए निर्धारित मॉड्यूल के अनुसार शिविर में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल डिफेंस कंट्रोलर एवं उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित पहले प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी और शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अग्निशमन विभाग, रेडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस की टीमों ने उन्हें आग बुझाने के उपकरणों का संचालन, प्राथमिक उपचार, धुएं से बचाव, सुरक्षित दरवाज़ा खोलना, और फायर अलार्म सिस्टम की जानकारी दी।
आपदा से निपटने के लिए व्यवहारिक एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित सिविल डिफेंस वालंटियर्स की भूमिका अहम होती है
जिला में ज्यादा से ज्यादा सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। आपदा से निपटने के लिए व्यवहारिक एवं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित सिविल डिफेंस वालंटियर्स की भूमिका अहम होती है। प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे युवा काव्यांशु, रोहित, निखिल व नूपुर आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि देश की सेवा करने का सिविल डिफेंस वालंटियर बन कर भी अïवसर प्राप्त होता है।प्रशिक्षण शिविर में नगराधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि आपदा के समय हमारे पास क्या है, ये मायने नहीं रखता—मायने यह रखता है कि हमारे भीतर क्या है। अगर जज़्बा हो, तो बिना किसी साधन के भी हम किसी की जान बचा सकते हैं। हमें हालात को देखकर घबराना नहीं, बल्कि उन्हें संभालना है। मदद के लिए आगे बढऩा ही असली मानवता है।
Charkhi Dadri News : सक्रिय रहे कार्यकर्ता दोबारा होंगे इनेलो में शामिल