Charkhi Dadri News : एचटेट परीक्षा को प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

0
67
Administration has completed preparations for HTET exam
अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त मनीश शर्मा।
  • परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर रहेगी पैनी नजर, दो दिनों में परीक्षा के तीन सत्र होंगे, उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एचटेट परीक्षा के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर से तैयार है और सभी केन्द्रों पर निर्बाद एवं निष्पक्ष परीक्षा के प्रबंध कर लिए गए हंै। परीक्षा के दौरान प्रशासन की सभी केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी। जिला के आला अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर उपायुक्त मुनीश शर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्ष बैठक भी की।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को परीक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे सभी अधिकारी पूरी तरह से सचेत रहें और परीक्षा के दौरान अपने संबंधित क्षेत्र में ही मौजूद रहें। जिस प्रकार से प्रशासन के अधिकारियों ने हाल ही में जिला में आयोजित सीईटी परीक्षा को बेहतरीन तरीके से संपन्न करवाया है। उसी प्रकार एचटेट परीक्षा को लेकर भी मेहनत करें। संबंधित सभी अधिकारियों को परीक्षा करवाने का अच्छा अनुभव हो गया है। उसका लाभ उठाएं।
विदित है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिला में 30 और 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

इस परीक्षा के लिए जिला में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 10 हजार 192 अभ्यार्थी परीक्षा देने आएंगे। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। पहले दिन 30 जुलाई को केवल शाम के सत्र में 3 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी और दूसरे दिन सुबह 10 से 12.30 बजे व शाम 3 से 5.30 बजे तक दो सत्रों में परीक्षा का अयोजन करवाया जाएगा।

विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

डीआरओ राजकुमार बोरिया, डीएफएसओ संजीव कुमार, एसडीओ आशीष देशवाल व संजय कुमार, आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर डा राहुल सांगवान, सब रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार, एसडीओ हरवीर सिंह, एक्सईएन प्रमोद शर्मा, मनदीप गलिया व अविनाश यादव, एसडीओ नवनीत, सौरव मलिक व अनुराग, कृषि विभाग से एसएमएसटी अनिल कुमार, एसडीओ सुमेर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एसडीओ अनिल, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर विष्णु दत्त, सहायक रोजगार अधिकारी मयनल अग्रवाल, एसडीओ राम सिंह व विजेंद्र कुमार को आरक्षित ड्यूटी पर रखा गया है।

दिव्यांगों को मिलेगा 50 मिनट का अतिरिक्त समय

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार एचटेट परीक्षा देने वाले दिव्यागों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके लिए उन्हें 40 प्रतिशता का दिव्यांग प्रमाण पत्र साथ रखना होगा और मांगने पर दिखाना होगा। उपायुक्त ने कहा कि नियम की पालना हर केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए और अगर कहीं पात्र दिव्यांग को समय नहीं दिया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केन्द्र पर दिव्यांगों की सहायता के लिए व्हील चेयर जरूर हो।

गंभीर बीमारी के लिए जरूरी दवाई की होगी अनुमति

परीक्षा देने वाले किसी अभ्यार्थी को कोई गंभीर बीमारी है, जिसको लेकर उसे निर्धारित समय पर दवाई लेना जरूरी है तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। लेकिन इसके लिए उन्हें बीमारी से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें दवाई के समय के बारे में सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिखा हो। साथ ही ऐसे अभ्यार्थियों की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस को दी जाएगी।

परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे में लगेंगे 24 बैंच

बोर्ड के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में 24-24 बैंच लगाए जाएंगे और हर कमरे में चार लाईन बनाई जाएंगे। एक लाईन में 6 बैंच होंगे। बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के चार सेट जारी किए जाएंगे। इसलिए सेट मिलान की समस्या को देखते हुए लाईन अनुसार बैंचों की संख्या निर्धारित की गई है।

पहले दिन 10, दूसरे दिन सुबह 17 व शाम को 7 केन्द्रों पर परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जिला में 30 जुलाई को शाम के सत्र में 10 परीक्षा केन्द्रों पर 3 हजार 22 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वति पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, बेस मॉडल स्कूल में दो केन्द्र, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी, गीतांजली स्कूल, ग्रीन मैडोज स्कूल व जनता कालेज में दो केन्द्र बनाए गए परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। दूसरे दिन 31 जुलाई को सुबह के सत्र में सभी 17 केन्द्रों पर परीक्षा होगी।इसी प्रकार 31 जुलाई को शाम के सत्र में 7 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। आर्दश पब्लिक स्कूल, एपीजे सरस्वति पीजी कालेज, आर्यन मॉडल स्कूल, बेस मॉडल स्कूल में बनाए गए दो, सीबीएस मैमोरियल स्कूल मोडी व गीतांजली स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।