Sonu Nigam के कॉन्सर्ट में बवाल! DTU में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई पत्थरबाजी, सिंगर बोले – प्लीज ऐसा न करें

0
201
Sonu Nigam के कॉन्सर्ट में हंगामा! DTU में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई पत्थरबाजी, सिंगर बोले - 'प्लीज ऐसा न करें'"
आज समाज, नई दिल्ली: Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम हमेशा अपने गानों और शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अलग वजह से चर्चा में आ चुके है। दरअसल DTU के इंजीफेस्ट 2025 में परफॉर्म करते समय उन पर पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी गई।  जिससे सोनू निगम और उनकी टीम खतरे में आ गई। इस अप्रत्याशित घटना के कारण सिंगर को बीच में ही अपना कॉन्सर्ट रोकना पड़ा।

सोनू निगम के संयम की सराहना

इस घटना पर कई छात्रों ने प्रतिक्रिया दी। दौलत राम कॉलेज की छात्रा गीतिका ने कहा कि यह एक शर्मनाक दृश्य था, जिससे सिंगर को अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी। वहीं, कुछ छात्रों ने सोनू निगम के संयम की सराहना भी की।

सोनू निगम ने दर्शकों से की अपील

हंगामे के दौरान भी सोनू निगम ने धैर्य बनाए रखा और दर्शकों से अपील करते हुए कहा, “मैं यहां आपके लिए आया हूं ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।” सिंगर ने बताया कि इस घटना में उनकी टीम के कुछ मेंबर्स घायल हो गए हैं।