Chandigarh News: गाँव के डेरा जुगती के निवासियों ने नहीं किया विरोध

0
127
Chandigarh News
Chandigarh News:  डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के गाँव बाकरपुर के अंतर्गत आने वाले डेरा जुगती, डेरा रौनकी और डेरा हाकम सिंह पिछले दो सालों से लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इन इलाकों में पानी की आपूर्ति इतनी अनियमित और गंदी हो गई है कि लोग निजी टैंकरों से अपनी ज़रूरतें पूरी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि या तो पानी आता ही नहीं है, या जब आता भी है तो इतना गंदा होता है कि रात भर रखने पर पानी के नीचे सफेद पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है।
सरपंच धर्मपाल सिंह ने बताया कि गाँव में फरवरी में 28 लाख रुपये की लागत से लगाया गया ट्यूबवेल कुछ ही महीनों में खराब हो गया। पानी उपलब्ध नहीं है और इसका उपयोग मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के विधायक भी अपने निजी ट्यूबवेल से पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन रास्ते में ही सप्लाई बंद हो जाती है।
जलदाय विभाग के एसडीओ ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट के अनुसार, पानी में क्षारीयता और गंदलापन की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई है। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि क्षेत्र में रासायनिक कारखानों ने भूजल को जहरीला बना दिया है। उन्होंने बताया कि यहाँ पहले से ही 8 ट्यूबवेल लगे हैं, जो थोड़े समय बाद खराब हो जाते हैं। नई जगह की तलाश जारी है और एक महीने में नया ट्यूबवेल लग जाएगा।