Chandigarh News: थापली पंचायत के बरूण गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूली छात्रों की बस सेवा बंद होने के विरोध मेंचंडीमंदिर रोड पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई गांव के सरपंच सुनील ने की। ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
सूचना मिलते ही थाना चंडीमंदिर एसएचओ और मोरनी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तब तक नहीं माने जब तक परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि दो दिन पहले तक बच्चों के लिए थापली स्कूल तक सरकारी बस सेवा उपलब्ध थी, लेकिन अब सेवा अचानक बंद कर दी गई है। इससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्र भी शामिल थे। सभी तब तक सड़क पर बैठे रहे जब तक कि परिवहन विभाग कालका के डीआई विनोद कुमार एवं अन्य अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि चालक के नए होने की वजह से अस्थायी समस्या उत्पन्न हुई थी और भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं होगी।
अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया और आवाजाही सामान्य हुई।