Chandigarh news:(Today Samaj): जरनेल इंकलेव फेस-3 के निवासी परेशान, 5 साल से बुनियादी सुविधाओं से वंचित

0
58
Chandigarh news:
Chandigarh news:(Today Samaj):भबात क्षेत्र स्थित जरनेल इंकलेव फेस-3 के निवासी पिछले पांच वर्षों से नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि कलोनाइजर ने उन्हें अब तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है। परेशान होकर निवासियों ने नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को लिखित शिकायत देकर सड़कों, गली, नाली और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
सोसायटी निवासी रघुवीर सिंह, राजीव कुमार, अशोक कुमार, अमरजीत सिंह, विक्रम, विशाल, जंग नारायण और बलविंदर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने यहां प्लॉट खरीदे थे तो कलोनाइजर ने बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। इस संबंध में कई बार कलोनाइजर और वार्ड पार्षद से भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि अब उन्होंने नगर परिषद से गुहार लगाई है कि या तो नगर परिषद खुद यह काम करवाए या फिर कलोनाइजर को इसके लिए बाध्य करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब भी सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।