Chandigarh News : दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने नगर निगम ऑफिस के सामने दिया धरना.

0
133
The Water Supply Workers Union staged a protest in front of the Municipal Corporation office.
  • वर्करों को नौकरी से निकलने के यत्नों का किया विरोध,मृतक वर्कर की फैमली को मुआवजा देने की मांग भी उठाई

(Chandigarh News) चंडीगढ़। दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के बैनर तले नगर निगम द्वारा पब्लिक हेल्थ के वर्करों को नौकरी से निकालने के जारी किए गए फरमान के विरोध में वर्करों ने नगर निगम दफ्तर के सामने धरना दिया तथा जोरदार नारे बाजी की।वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन सुरेश कुमार ,अध्यक्ष सतिंदर सिंह, माहसचिव राकेश कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, पैटर्न सुरिंदर कुमार, सुखदेव सिंह, फटराजिंदर कुमार, गुरमीत सिंह तथा शांति दास ने कहा की 332 वर्करों को नौकरी से निकाले जाने के दिए गए नोटिस तुरंत वापिस लिए जाए।

उन्होंने माननीय कमिश्नर कमिश्नर से अनुरोध किया कि इस मसले में दखल दे ता जो गरीब वर्करों की नौकरी बच सके। उन्होंने यह मांग भी की कि मृतक वर्कर राजेश कुमार की फैमिली को मुआवजा दिया जाए तथा एक फैमिली मेंबर को नौकरी भी दी जाए। उन्होंने तीन महीने की पेंडिंग सैलरी देने की भी मांग की।लीडरशिप ने घोषणा की कि अगर 7 दिन में नोटिस वापिस ना लिए गए तो संघर्ष को होर तेज किया जाएगा।वर्करों को डिप्टी मेयर सहत कई काउंसलरों तथा साबका काउंसलरों ने भी साबोधन किया

Chandigarh News : डेराबस्सी भारत विकास परिषद विवेकानन्द ने लगायी पुरानी करंसी की प्रदशनी