Chandigarh News: पंचकूला पुलिस द्वारा आमजन से बेहतर तालमेल और विश्वास स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के निर्देशानुसार, सभी थाना प्रभारियों और चौकी इन्चार्जों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से सीधे संवाद स्थापित करने और जनसंपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
आज चंडीमंदिर एसएचओ इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने थाना में सेक्टर-23 क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक संवाद बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी गईं और पुलिस द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे गश्त, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी सांझा की गई। साथ ही साइबर ठगी को लेकर भी जागरुक किया गया व क्षेत्र में अवैध गतिविधियों जैसे नशा तस्करी आदि की भी जानकारी जुटाई गई।
इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय उनकी सेवा में तत्पर है। उन्होंने भावुक स्वर में कहा, “मैं आपके बेटे जैसा हूँ, आपको कोई भी समस्या हो तो बेझिझक आकर बताएं।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उनके यहां कोई घरेलू नौकर या किरायेदार रह रहा है तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि से समय रहते निपटा जा सके।
इस मौके पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस की इस पहल की सराहना की। जिसमें वरिष्ठ नागरिको के प्रधान राजबीर सिंह दलाल ने भी माना कि शिक्षण संस्थान निफ्ट के आस पास अधिक पुलिस गश्त होने के वजह से छात्राएं अधिक सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस से इस प्रकार का सीधा संवाद न केवल विश्वास बढ़ाता है, बल्कि लोगों को अधिक सुरक्षित महसूस कराने में भी मदद करता है।