Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई गई थी जो कि मात्र कुछ ही समय में धंसनी शुरू हो गई है और इस सड़क पर बारिश के पानी की निकासी के लिए डाली गई पाइप के जगह-जगह पर लगाए गए ढक्कन भी टूटने शुरू हो गए हैं।
यह सड़क स्काइनेट एनक्लेव से लेकर विश्वकर्मा मंदिर तक बनी थी और दूसरा हिस्सा विश्वकर्मा मंदिर के पास से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहगढ़ तक बना था जिस पर हल्की बारिश में ही जगह-जगह पर सड़क धंसने के कारण पानी खड़ा हो जाता है।
सिगमा सिटी 2 के पास एक ढक्कन टूट चुका है और उसके इर्द-गिर्द इंटर लगाकर लोगों को चौकस किया जा रहा है। ऐसे ही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहगढ़ के पीछे चक्की वाली गली के मोड पर एक साथ दो ढक्कन लगाए हुए हैं जिनमें से एक ढक्कन टूटना शुरू हो चुका है और वहां पर कभी भी कोई बड़ा वहान हादसा ग्रस्त होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
विश्वकर्मा मंदिर के पास लोहगढ़ चौराहे के बीचो-बीच इस सड़क को नहीं बनाया गया और यहां पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने से कई दो पहिया वाहन भी हादसा ग्रस्त हो चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का इसकी ओर ध्यान नहीं जा रहा।


