Chandigarh News: टाटा मोटर्स ने शुरू किया नई हैरियर.ईवी का उत्पादन

0
97
Chandigarh News
Chandigarh News:   भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति का नेतृत्व कर रही और देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता टाटा मोटर्स ने आज भारत की सबसे ताकतवर, सबसे सक्षम और सबसे स्मार्ट एसयूवी हैरियर.ईवी का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह गाड़ी पूरे गर्व के साथ टाटा मोटर्स के अत्याधुनिक पुणे प्लांट की उत्पादन लाइन से बाहर निकली, जिसने इसका शानदार डेब्यू किया। तेज बुकिंग और जबरदस्त बाजार प्रतिक्रिया के साथ, हैरियर.ईवी अब देश भर के डीलरशिप पर पहुंचने को तैयार है, और इसकी
कस्टमर डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी। हैरियर.ईवी दो ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी – क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) और रियर व्हील ड्राइव (RWD)। यह चार
आकर्षक रंगों में आएगी: नैनीताल नॉकटर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टिन व्हाइट और प्योर ग्रे। हैरियर.ईवी को एडवांस acti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और यह शक्तिशाली QWD ड्यूल-मोटर सेटअप से लैस है, जो किसी भी भारतीय SUV में अब तक का सबसे अधिक टॉर्क और सबसे तेज एक्सेलेरेशन प्रदानकरता है। यह एसयूवी एक नए युग की शुरुआत करती है, जो दमदार प्रदर्शन और कई सेगमेंट-फर्स्ट व वर्ल्ड-फर्स्ट फीचर्स से लैस है, ।