Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में बुर्जकोटिया के ग्रामीणों की सरकारी स्कूल की दीवार की मरम्मत की शिकायत पर डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिएगए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है। समाधान शिविर में आज 8 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग डीएफएससी,राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।