Chandigarh News : बागेश्वर धाम की श्री हनुमान कथा 26 मई से पंचकुला में होगी,समारोह स्थल पर भूमि पूजन कर विधिवत शुरुआत

0
89
Shri Hanuman Katha of Bageshwar Dham will be held in Panchkula from May 26, the formal beginning will be done by performing Bhoomi Pujan at the venue
  • 25 मई की होगी भव्य कलश यात्रा

(Panchkula News) पंचकुला। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से प्रस्तावित भव्य और विशाल श्री हनुमंत कथा का आयोजन 26 मई से पंचकुला में होना है।सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने बताया कि कथा के आयोजन के लिए विधिवत रूप से पूजा व हवन किया एवं बागेश्वर बाला जी महराज की ध्वजा लगा कर दशहरा मैदान, सेक्टर 5 में आयोजन स्थल पर पूरी गर्मजोशी और जोरशोर से तैयारियों का श्री गणेश किया गया।

आयोजक मंडल में मुकेश मुकेश सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 25 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना जो सुबह 9 बजे सेक्टर 6 मंदिर से शुरू हो कर कथा स्थल तक बैंड बाजे के साथ पहुंचेंगे जिसमें तकरीबन 3100 महिलाएं कलश उठाएंगी। इस कलश यात्रा में कलश, नारियल और चुन्नी आयोजकों की ओर से महिलाओं को भेंट की जायेंगी।उन्होंने बताया कि आने वाली 26 मई को ट्राइसिटी में पहली बार बागेश्वरधाम की श्री हनुमंत कथा का विशाल आयोजन होगा। यह विशाल कार्यक्रम 26 मई से 30 मई तक चलेगा जो सायं 6 बजे से 9 बजे तक होगा । जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रत्येक दिन कथा का श्रवण करेंगे। कथा के दौरान दो दिवसीय भव्य दरबार का आयोजन भी प्रस्तावित है।

Chandigarh News : गुरजीवन विहार के निवासियों की 2 वर्ष पुरानी मांग हुई पूरी,कॉलोनी में रुके हुए विकास कार्य हुए शुरू