Chandigarh News: अच्छे अनुशासन के लिए रिद्धि ने जीता गोल्ड मेडल

0
177
Chandigarh News

Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-गणतंत्र दिवस के मौके मोहाली के परागोंन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिद्धि को अच्छे अनुशासन के लिए मेडल से नवाजा गया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ए.एन.ओ जावेद अनवर ने बताया कि रिद्धि शुरू पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अवल दरजे की छात्रा है और एनसीसी के एयर विंग की कैडेट है। रिद्धि ने रोपड़ में हुए एन सी सी कैंप में अपने इसी अनुशासन को बरकरार रखते हए सबसे बेहतर अनुशासन का खिताब अपने नाम किया है। रिद्धि ने एन सी सी कैंप में अच्छे अनुशासन के लिए मेडल व सर्टिफिकेट जीता है।