Chandigarh News : बिजली के कटों से परेशान शालीमार एनक्लेव के निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया ज्ञापन

0
163
Residents of Shalimar Enclave, troubled by power cuts, submitted a memorandum to the electricity department officials
बिजली के कटों से परेशान शालीमार एनक्लेव के निवासी इकट्ठे हुए का दृश्य
  • कॉलोनी में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए की मांग

(Chandigarh News) जीरकपुर। ढकोली क्षेत्र में स्थित शालीमार एनक्लेव के निवासी बिजली के कट से परेशान है। जिसके चलते उन्होंने बिजली अधिकारियों को ज्ञापन दिया। शालीमार एनक्लेव के अध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सचिन, ओमवीर सिंह महासचिव ,मंजू भवानी के अलावा बंसीलाल, नरेश गोयल, महेश कुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह सहित सभी कॉलोनी निवासियों ने मीटिंग करके बिजली विभाग के एक्सईएन को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारी कॉलोनी में नए मकान बन चुके हैं जिसके चलते कॉलोनी निवासियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

जिसके कारण बिजली का लोढ भी बढ़ गया है गर्मी के दिनों में हमारी कॉलोनी में रात-रात भर बिजली के कट लगते हैं, कई बार ट्रांसफार्मर का फ्यूज भी उड़ जाता है जिसके चलते रात-रात भर बिना बिजली तथा पानी से बितानी पड़ती है। बिजली की घटिया सप्लाई के कारण कॉलोनी निवासी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने मांग की के हमारी कॉलोनी में बिजली के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनमें से एक ट्रांसफार्मर कॉलोनी के मेन गेट के पास है जो के 200 केवीए का है इसे 300 केवीए किया जाए।

कॉलोनी में नई केबल डाली जाए ताकि आने वाले समय में बिजली के साथ संबंधित कोई भी समस्या पैदा ना हो

इसके अलावा एक ट्रांसफार्मर जोकी पानी के ट्यूबवेल के पास लगा हुआ है वह 100 केवीए का है उसे 200 केवीए का किया जाए ताकि कॉलोनी में लोढ बढ़ाने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर जो केबल डाली हुई है उसकी हालत भी खस्ता हो चुकी है। कॉलोनी में नई केबल डाली जाए ताकि आने वाले समय में बिजली के साथ संबंधित कोई भी समस्या पैदा ना हो।

कॉलोनी निवासियों ने आरोप लगाया के बिजली की समस्या के लिए जब भी इस क्षेत्र के जेई को फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाता।यहां पर एसडीओ प्रवीण सिंगला की बदली हो चुकी है मुझे यहां का अतिरिक्त कार्यभार कुछ दिनों के लिए मिला है। शालीमार एनक्लेव की समस्या की मुझे जानकारी नहीं है। फिर भी मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे क्षेत्र में किसी को भी बिजली संबंधी कोई समस्या ना आए।

 

Chandigarh News : डेराबस्सी के गाँव रामपुर सैणीयां में सुखदेव (देबी) पहलवान बेहरा के द्वारा एक कुश्ती दंगल का किया आयोजन