इस शुभ अवसर पर पंजाब की पहली एलएमटी-एनएसई कोजेंसिस फाइनेंस लैब का उद्घाटन किया गया, जो छात्रों को वित्तीय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने हेतु एक अत्याधुनिक सुविधा है। समारोह में डेराबस्सी के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा, टीआइइटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अजय बतिश, और रजिस्ट्रार डॉ. गुरबिंदर सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
अपने मुख्य भाषण में एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने एलएमटीएसएम को शुभकामनाएं दीं और संस्थान को ऐसे जिम्मेदार एवं उद्योग-उन्मुख नेतृत्व तैयार करने वाला बताया, जो पंजाब और भारत के भविष्य को दिशा देगा। उन्होंने कहा, कि मैं इस हॉल में पंजाब और भारत का भविष्य देख रहा हूं और फाइनेंस लैब को विद्यार्थियों को थ्योरी और वास्तविक वित्तीय दुनिया के बीच सेतु के रूप में सराहा।