Chandigarh News : आचार्य भिक्षु जी के 300वें जन्मोत्सव का विशाल कार्यक्रम 8 जुलाई को तैयारियां अंतिम चरण मे

0
98
Preparations are in the final stage for the huge program of Acharya Bhikshu Ji's 300th birth anniversary on 8th July

(Chandigarh News) चंडीगढ।आचार्यश्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती मनीषी संतमुनि श्रीविनय कुमारजी आलोक, मुनि श्री सुधाकर कुमार जी के सानिध्य में आचार्य भिक्षु जी के 300वें जन्मोत्सव का विशाल कार्यक्रम सैक्टर-24सी अणुव्रत ग्राउंड मे 8 जुलाई दिन मंगलवार सुबह 10.30 बजे होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होगें।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों मे श्री हरविंदर सिंह कल्याण, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा, श्री अमन अरोड़ा अध्यक्ष आम आदमी पार्टी व इसके अलावा जिंदा शहीद श्री मनजिंदर सिंह बिट्टा चेयरमैन, अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक मोर्चा व श्री संजय टंडन, भाजपा हिमाचल प्रभारी होगें।कायक्रम को लेकर पंजाब, हरियाणा के अलावा ट्राईसिटी के श्रावक श्राविकाओं मे खुशी की लहर देखी जा रही है।श्रावक कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों मे जुटे हुए है, उनके चेहरो पर अलग ही खुशी की लहर देखी जा रही है। आचार्य भिक्षु जी के 300वें जन्मोत्सव को लेकर ट्राईसिटी में एक अलग ही खुशी का माहौल है वही तैयारियों मे जुटे कार्यकर्ताओं मे जोश व उत्साह देखते ही बन रहा है।

Chandigarh News : मानव बने मानव का सहारा का दिया संदेश