Chandigarh News: पंचकूला   स्वदेशी सुरक्षा एवम् स्वावलंबन अभियान 

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News: कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. विभाग संघचालक  रमाकान्त भारद्वाज जी ने दीप  प्रज्वलित करके की की।इस मौके पर अभियान के संरक्षक ए अनुज अग्रवाल  ने परिवार सहित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. राजेश गोयल जी (उत्तर क्षेत्र समन्वयक) मुख्य वक्ता रहे जिन्होंने अभियान के विषय को सरलता पूर्वक पूरा किया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया  उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और स्वाभिमान की भावना भी जगाता है। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करके, युवा न केवल अपने देश के विकास में योगदान करते हैं, बल्कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को भी जीवित रखते हैं। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आर्थिक विकास होगा और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश का पैसा देश मेंह रहे जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन से युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे और बिक्री के अवसर अधिक से अधिक बढ़ेंगे।
ज़िला संघचालक ब्रिगैडियर बैअंत परमार जी ने सामूहिक स्वदेशी संकल्प करायावाम सभी को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम मे विविध संगठनों ब संघ के कई अधिकारी , ABVP , सेवा भारती , हिन्दू जागरण मंच , भारत विकास परिषद् , भारतीय मज़दूर संघ , युवा मोर्चा , राष्ट्रीय सेविका समिति , उत्तर क्षेत्र संवर्धनी प्रमुख डॉ. प्रतिभा सिंह एवं अन्य कई संगठन के कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष अजय मित्तल  , उपाध्यक्ष राजिंदर गुप्ता टोनी, जिला महामंत्री एवं पार्षद जय कौशिक  , युवा मोर्चा प्रांत उपाध्यक्ष संदीप यादव  , पार्षद हरेन्द्र मलिक  एवं और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच ज़िला संयोजक सुशील जी , विशाल सैनी, ज़िला समन्वयक सुशील जी , अरुण गर्ग , युवा प्रमुख विनीत ,डॉ. ओपी सिंह  प्रांत योजना प्रमुख ,जयप्रकाश  मंच संचालन ,प्रीति जी,प्यारे लाल जी , गौरव जिंदल  ,अमित अग्रवाल  , डॉ. बीनू राव ज , चीनू(ललित गोयल)  , राजीव  , डॉ. सुल्तान जी एवं और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस मौके पर
कीर्तन बहन सविता जैन  और उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया।