Chandigarh News : हरिपुर हिंदुआ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, युवाओं ने जोश और जज्बा दिखाया

0
84
One day cricket tournament in Haripur Hindua, youth showed enthusiasm and passion
डेरा बस्सी के गांव हरिपुर हिंदू में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते कांग्रेस नेता अमित बाबा
  • कांग्रेस नेता अमित बावा सैनी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

(Chandigarh News) डेराबस्सी। निकटवर्ती गांव हरिपुर हिंदुआ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें डेराबस्सी क्षेत्र की आठ से अधिक टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक एवं पंजाब कांग्रेस के डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से डेलीगेट अमित बावा सैनी थे।

इस अवसर पर अमित बावा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, इससे व्यक्ति के चरित्र, सहनशीलता और मानसिक शक्ति का भी विकास होता है। खेलों के माध्यम से युवा न केवल अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं, बल्कि नशे जैसी बुरी आदतों से भी दूर रहते हैं। इसके अलावा वे समाज को भी अच्छा स्वास्थ्य देते हैं।

टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि गांव के सभी युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें हरिपुर हिंदुआ की टीम प्रथम और कुरावाला गांव की टीम दूसरे स्थान पर रही। खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद मुश्ताक खान, संजय खान, फिरोज खान, जफर अली, आमिर खान, अहमद अली, इम्तियाज अली, शाहरुख खान, बलकार सिंह (वन मित्र टीम हेड), रणबीर सिंह, संजीव गुजर, सोनू गुजर सहित कई युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

 

Rewari News : विधिक सहायता हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन