Chandigarh News : ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल इस वर्ष भी केदारनाथ धाम में भंडारा लगाएगा

0
80
Om Mahadev Kanwad Seva Dal will organize a bhandaara in Kedarnath Dham this year too

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। आज समाज : प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ द्वारा श्री केदारनाथ धाम में निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह सेवा 2 जून से 2 जुलाई तक निरंतर संचालित होगी। इस पुनीत कार्य हेतु सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग द्वारा स्थानीय एसडीएम शुक्ला व तहसीलदार प्रदीप नेगी से भेंट कर आवश्यक अनुमतियाँ प्राप्त की। उनके साथ सेवा दल के सदस्य गौरव श्रीवास्तव, हनी गुलाटी, अभिषेक पंवर, अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन केदारी, रिंकू जैन, पुनीत गोयल, मोनू गर्ग, श्रीवास्तव, सोनू गर्ग, मनोहर लाल व मोहित आदि भी मौजूद थे।

निर्णय अनुसार कुल 10 भंडारे प्रस्तावित हैं, जिसमें ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल का भंडारा जून माह में आयोजित होगा। जून माह में केवल चंडीगढ़ वालों का ही भंडारा केदारनाथ धाम में होगा। नरेश गर्ग ने बताया कि सेवा दल चंडीगढ़ के साथ-साथ श्री केदारनाथ धाम में भी अपनी सेवाओं से भक्तों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालुजन अथवा सेवाभावी व्यक्ति इस पुण्य कार्य में सहयोग देना चाहते हैं, वे सेवा दल से मोबाइल नंबर 6284 528 071 पर संपर्क कर सकते हैं।

Chandigarh News : उत्तराखंड पर्वतीय सभा के नए पदाधिकारियों का चयन 25 मई को