Chandigarh News: अधिकारियों, पार्षद व काम करवाने आए लोगों ने माथा टेका, दुपिहर तक चलाया लंगर

0
203
Chandigarh News
Chandigarh News: नगर परिषद जीरकपुर दफ्तर के साथ शहर सुख शांति कि कमाना करते हुए सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया और माथा टेकने व काम करवाने आए लोगों के लिए दुपिहर को लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। पाठ शुरू होने के बाद नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सभी नतमस्तक हुए। इस दौरान शहर के सभी वार्ड पार्षद भी अपनी हाजरी लगवाने के लिए पहुंचे और शहर में शांति बनाई रखने की प्रार्थना की। माथा टेकने के बाद दफ्तर का काम भी निरंतर जारी रखा गया ताकि लोगों को परेशानी ना हो। इस दौरान बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया ने बताया की नगर परिषद दफ्तर द्वारा हर वर्ष सुख शांति के लिए पाठ करवाया जाता है और लंगर की व्यवस्था भी दफ्तर द्वारा करवाई जाती है।