Chandigarh News : निहारिका गर्ग बनी इनर व्हील क्लब की प्रधान

0
325
Chandigarh News
Chandigarh News|जीरकपुर : डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा ने प्रेसिडेंट निहारिका गर्ग को कॉलर पहनाकर सहर्ष कार्यभार सौंपा।क्लब सेक्रेटरी रेनू गर्ग बनी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ हुई।
अध्यक्ष निहारिका गर्ग ने सत्र में किये जाने वाले महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यो के बारे में डी. सी. से विचार विमर्श किया व मार्गदर्शन लिया।
नई टीम में प्रधान निहारिका गर्ग ,सचिव रेनू गर्ग,उपप्रधान अनिता भारद्वाज,कोषाध्यक्ष शारदा वर्मा,आई.एस. ओ.सुप्रीत कौर,एडिटर हिमाक्षी पदासीन हुई।
कार्यक्रम में एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन देकर महिला आत्मनिर्भरता की ओर एक सशक्त कदम उठाया गया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा, प्रेजिडेंट निहारिका गर्ग,सेक्रेटरी रेनू गर्ग,कोषाध्यक्ष शारदा वर्मा,एक्सिक्यूटिव सदस्या रेणु बाला व संजना उपस्थित रहे।
इनर व्हील अंतरराष्ट्रीय महिला समाजसेवी संस्था है जो भारत के साथ ही विभिन्न देशों में फैली हुई है।