Chandigarh News : ब्लूरिज-2 कॉलोनी के मनीष कम्बोज को चुना गया प्रधान

0
58
Manish Kamboj of Blueridge-2 Colony was elected as the head
  • कॉलोनी में विकास और सामूहिक सहयोग को दी जाएगी प्राथमिकता व:मनीष कम्बोज

(Chandigarh News) जीरकपुर। ब्लूरिज-2 कॉलोनी में रविवार को आरडब्ल्यूए चुनाव 2025 शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। निवासियों ने बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतांत्रिक भागीदारी का परिचय दिया। चुनाव परिणामों में मनीष कम्बोज को प्रधान चुना गया।उप-प्रधान पद पर कपिल देव सग्गी, महासचिव पद पर राहुल शर्मा, सह-सचिव के रूप में अतुल पांडे, कोषाध्यक्ष नरेश सिंगला और सहायक कोषाध्यक्ष संजीव कुमार निर्वाचित हुए।

वित्तीय सलाहकार के रूप में आलोक कुमार को चुना गया है।इसके अलावा प्रवीण सिंह, परशुराम सिंह, एम.आर. शर्मा, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार उपाध्याय और मनोज कुमार कार्यकारिणी सदस्य बने।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सोसायटी के मंदिर में सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नव-निर्वाचित प्रधान मनीष कम्बोज ने कॉलोनीवासियों का आभार जताते हुए कहा कि नई टीम पारदर्शिता, सहभागिता और जनसेवा के मूल मंत्र के साथ कार्य करेगी। कॉलोनी में विकास और सामूहिक सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी।