Chandigarh News : इनर व्हील क्लब पंचकूला की पहली पहल: “पंचकूला हो प्रदूषण मुक्त”

0
192
Inner Wheel Club Panchkula's first initiative Panchkula should be pollution free

(Chandigarh News) पंचकूला। इनर व्हील क्लब पंचकूला ने आज चंडीगढ़ के कलाग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती बेनु राव ने जानकारी दी कि 13 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर “सुनहरिया” नामक कार्यक्रम का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पंचकूला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचकूला को प्रदूषण मुक्त बनाना है।

बेनु राव ने कहा कि “हमारा सपना है कि हमारा कल सुनहरा हो और आने वाली पीढ़ियाँ एक स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में जीवन व्यतीत करें।” उन्होंने विशेष रूप से प्लास्टिक प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की और बताया कि किस तरह प्लास्टिक हमारे पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए घातक साबित हो रही है।

समाज की महिलाएं यदि ठान लें तो पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर सकती हैं

उन्होंने कहा कि सब्जी मंडियों में सबसे अधिक पॉलिथीन का उपयोग होता है, और जब ये पॉलिथीन घरों तक पहुंचती है तो हम उसमें कचरा बांधकर बाहर फेंक देते हैं। यह कचरा जानवर खा लेते हैं, विशेषकर गायें, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। बेनु राव ने यह भी कहा कि समाज की महिलाएं यदि ठान लें तो पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद कर सकती हैं।

“सुनहरिया” कार्यक्रम में जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों को शामिल किया जाएगा। क्लब की यह पहली ऐसी पहल है जिसमें उन्होंने न केवल स्वच्छता बल्कि प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।

इनर व्हील क्लब पंचकूला की यह मुहिम समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कैसा पर्यावरण छोड़ कर जा रहे हैं। यह पहल निश्चित ही समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर कदम है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और पंचकूला को एक आदर्श प्रदूषण मुक्त शहर के रूप में प्रस्तुत करना है। इस मौके पर बीनू राव अध्यक्ष ,प्रिया सिंह उपाध्यक्ष ,सुमन मोंगा सचिव, प्रीति चौधरी आईएसओ ,शालिनी दत्ता कोषाध्यक्ष, सुशील खन्ना संपादक लावलीन गौतम सुनीता शर्मा कार्यपालक सदस्य उपस्थित रहे।

Chandigarh News : स्कूलों में अव्यवस्था, दाखिले के लिए अभिभावक परेशान — कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन*