Chandigarh news: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर अमरावती विद्यालय में तकनीकी नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु एक पावरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा VI से X तक के विद्यार्थियों ने दो श्रेणियों में भाग लिया—श्रेणी 1 (VI–VIII) एवं श्रेणी 2 (IX–X)।
प्रतियोगिता का विषय था “दैनिक जीवन में प्रौद्योगिकी का उपयोग”, जिसमें प्रत्येक सदन से दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया और 8 से 15 स्लाइड्स के माध्यम से अपने विचारों की रचनात्मक प्रस्तुति दी।
छात्रों ने बताया कि किस प्रकार तकनीक शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार तथा दैनिक जीवन को सरल, सुगम और प्रभावशाली बना रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी समझ, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास करना था।
इस रोचक प्रतियोगिता में रोज सदन ने प्रथम स्थान, डैफोडिल सदन ने द्वितीय स्थान तथा ट्यूलिप सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं और उन्हें नवाचार के प्रति प्रेरित करती हैं