Chandigarh News: पीर बाबा के 22वां वार्षिक भंडारे में सैंकड़ों ने लगाई हाजिरी

0
43
Chandigarh News
Chandigarh News: एलेंजर्स मेडिकल सिस्टम्स लिमिटेड, डेराबस्सी में गुरुवार को पीर बाबा का 22वां वार्षिक भंडारा सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों सहित स्थानीय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई, नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया। साथ ही अटूट लंगर सेवा में भी हिस्सा लिया। यह भंडारा दो दशकों से भी अधिक समय से एलेंजर्स की आध्यात्मिक संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि परिसर में होने के कारण पीरबाबा में आसपास इलाके का अटूट विश्वास है। एक तरह से हर नया काम शुरु करने और संपूर्ण होने पर पीर बाबा का आशीर्वाद उनका मार्गदर्शन करता रहता है। यह वार्षिक भंडारा सिर्फ एक परंपरा नहीं है बल्कि विश्वास, कृतज्ञता और समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता है।