Chandigarh News : निःशुल्क ग्रीष्मकालीन सनातन वर्कशाॅप आयोजित

0
135
Free Summer Sanatan Workshop organized
निःशुल्क ग्रीष्मकालीन सनातन वर्कशाॅप आयोजित का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। जीरकपुर मे शिव मंदिर बादल कॉलोनी द्वारा 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए एक निःशुल्क ग्रीष्मकालीन सनातन वर्कशाॅप का आयोजन किया गया जो की 1 जून से प्रतिदिन सोमवार से शनिवार प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक होंगी। ग्रीष्मकालीन सनातन वर्कशाॅप जिसमें बच्चों को सनातन धर्म से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी। इस वर्कशॉप मे लगभग 60 बच्चे उपस्थित रहे ।

शिव मंदिर बादल कॉलोनी ट्रस्ट द्वारा यें प्रथम प्रयास रहा बच्चों मे उत्साह के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी इस प्रयास को सराहा वर्कशॉप मे बच्चों की दिनचर्या से लिकर अपने संस्कारो को कैसे सीखे और जिएं उस पर भी बल दिया गया,कक्षा में बच्चों को कॉपी पेन भी वितरित किए गए तथा कक्षा के उपरांत बच्चों को अल्पाहार भी दिया गया।

Chandigarh News : चंडीगढ़ कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है,पार्टी विरोधियों के लिए इसमें कोई स्थान नहीं : सुरजीत सिंह ढिल्लो*