Chandigarh News : महावीर एंकलेव व जरनैल एंकलेव 3 के कुछ क्षेत्र की बिजली सप्लाई पिछले 48 घंटे से ठप

0
88
Electricity supply in some areas of Mahavir Enclave and Jarnail Enclave 3 has been disrupted for the last 48 hours
ट्रांसफार्मर को दिखाते हुए लोगों का दृश्य
  • लोगों ने किया पॉवर काम विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन
  • कल इस ट्रांसफार्मर को बदलने की शुरू की जाएगी प्रक्रिया : एसडीओ राकेश भाटिया

(Chandigarh News) जीरकपुर। भबात क्षेत्र में पड़ती महावीर एंकलेव व जरनैल एंकलेव 3 के करीब अधिक क्षेत्र में लोगों ने पिछले 48 घंटे से बिजली सप्लाई ठप होने के कारण पॉवर काम विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पॉवर काम विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोसायटी निवासी बलविंदर सिंह, जगनारायण, विक्रम, शत्रुघ्न आदि ने बताया की सोमवार से बिजली के कट लग रहे है। सोमवार मंगलवार तो बिजली कभी आ जाती थी और कभी चली जाती थी। लेकिन बुधवार शाम पांच बजे से से लेकर सप्लाई बिलकुल ठप है। जिस के चलते पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। बुधवार शाम पांच बजे से बिजली ना होने के कारण इन्वर्टर भी बंद हो चुके हैं और मोबाईल भी बंद हो चुके हैं। रात को सोना भी मुश्किल हो गया है, बच्चे व बजुर्ग रात भर परेशान रहे थे।

लोगों ने बिजली का यह ट्रांसफार्मर बदलकर इसकी जगह पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी की है

नींद पूरी ना होने के कारण लोगों को दफ्तर जाने में भी मुश्किल पैदा हो रही है। लोगों ने बताया की अभी तो पूरी तरह गर्मी का मौसम नहीं आया है और यह हालात हैं, गर्मी के दिनों में तो उन्हें शहर ही छोड़ना पड़ेगा। लोगों ने कहा के इतने टैक्स देने का फायदा इससे अच्छा तो वह लोग गांवो में ठीक थे। शहर की जिंदगी गांव से भी बदतर हो चुकी है। लोगों ने बताया कि बुधवार पांच बजे से बिजली नहीं है यदि आज रात को भी बिजली ना आई तो मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि हमारे ट्रांसफार्मर से ईंट भट्ठे को भी सप्लाई दे दी गई है। जिसके कारण इस पर लोड बढ़ गया है। जिसके कारण हमें भी पूरी बिजली नहीं मिल रही। लोगों ने बिजली का यह ट्रांसफार्मर बदलकर इसकी जगह पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी की है।

2 दिन पहले आई आंधी व तूफान के कारण पुरे शहर की सप्लाई प्रभावित हो गई थी। कई जगहों पर केबल सड़ गई थी। महावीर व जरनैल एंकलेव 3 में लगे हुए ट्रांसफार्मर का एक फेस खराब है और दो फेस चल रहे हैं। कल हम इस ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसके बाद पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चल पड़ेगी।

Chandigarh News : नगर निगम की वित्त और अनुबंध समिति प्लाजा में कला और संस्कृति गतिविधियों को बढ़ावा देने के राजस्व सृजन की बैठक