Chandigarh News: ट्यूबवेल ऑपरेटरों को नौकरी से निकालने के नोटिस वापिस लेने की मांग

0
208
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ द वॉटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन की जनरल बॉडी मीटिंग में नगर निगम आउटसोर्स वर्करों को नौकरी से निकालने के लिए दिए गए नोटिसों पर गंभीर विचार चर्चा की गई। यूनियन नेताओं ने कहा कि पब्लिक हैल्थ में लंबे समय से काम कर रहे 364 ट्यूबवेल ऑपरेटरों को नौकरी से निकाले जाने के नोटिस गैर-कानूनी और गैर-मानवता के प्रतीक हैं।
*यूनियन की मांगें:*
– *नोटिस वापिस लेना*: यूनियन ने मांग की है कि नगर निगम इन नोटिसों को वापिस ले और वर्करों की जस्टिफिकेशन मौजूदा नॉर्म्स के आधार पर माननीय कमिश्नर को भेजे।
– *नौकरी की सुरक्षा*: यूनियन ने कहा कि नगर निगम को वर्करों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें बिना किसी कारण के नौकरी से नहीं निकालना चाहिए।
*यूनियन का अल्टीमेटम:*
यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर नोटिस वापिस नहीं लिए गए तो यूनियन संघर्ष का बीगुल बजा देगी और वर्करों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी।