Chandigarh News : गांव सुंदरां में फिरनी का निर्माण कार्य शुरू,विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में पूरी पंचायत व गांववासी हुए शामिल

0
370
Construction work of Firni started in village Sundaran, entire Panchayat and villagers participated under the leadership of MLA Sardar Kuljit Singh Randhawa
गांव सुंदरां में फिरनी का निर्माण कार्य शुरू का दृश्य

(Chandigarh News) डेराबस्सी। आज गांव सुंदरां में फिरनी के नए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। हलका विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्य का शुभारंभ गांव की सरपंच परमजीत कौर ने किया, जिसमें गांव की पूरी पंचायत, वरिष्ठ नागरिक, युवा व अन्य ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने इस योजना के लिए विधायक रंधावा व सरपंच का आभार जताया, जो गांव की तरक्की के लिए समर्पित हैं।

विधायक रंधावा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार गांवों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों में सड़कें, फिरनी, पानी, बिजली व स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा, ताकि आम लोगों का जीवन आरामदायक व आसान हो सके। इस अवसर पर अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि यह परियोजना गांव की सुंदरता व यातायात दोनों के लिए लाभदायक साबित होगी। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कार्य कई वर्षों से लंबित था, जो अब विधायक व सरपंच के प्रयासों से शुरू हो गया है।

Chandigarh News : श्सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 में 43वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया