Chandigarh News: किराना दुकान में बेची जा रही थी चंडीगढ़ मार्का शराब, 42 बोतल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
142
Chandigarh News
Chandigarh News: नगर के नगला रोड़ स्थित माया गार्डन के पास एक किराना दुकान में चंडीगढ़ मार्का देसी शराब की अवैध बिक्री किए जाने की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से 42 बोतल शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दुकान चला रहा युवक मनीष कुमारको गिरफ्तार किया गया है।
मामले की पुष्टि एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने कि उन्हें मुखबिर से पक्की सूचना मिली थी कि उक्त किराना दुकान पर चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने ASI ज़ुल्फकार अली, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर छापा मारा।
दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के भीतर से टैंगो संतरा ब्रांड की चंडीगढ़ मार्का देसी शराब की कुल 42 आधी बोतलें (बैच नं. 03/JUN/24) बरामद हुईं। इस ब्रांड की शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए वैध है, जबकि पंजाब में इसकी बिक्री गैरकानूनी है। आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के तहत थाना ज़ीरकपुर में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।