Chandigarh news: बी0टी0सी0, भानू, आई0टी0बी0पी0 स्वच्छोत्सव अभियान का शुभारम्भ किया गया

0
48
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से स्वच्छता ही सेवा मिशन-2025 जिसकी थीम ‘‘स्वच्छोत्सव” है का शुभारम्भ  श्री अशोक नेगी, पी0एम0जी0, महानिरीक्षक, बी0टी0सी0 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक, बी0टी0सी0 द्वारा संस्थान पदाधिकारियों को हर वर्ष  100 घण्टे श्रमदान करने, गन्दगी को फैलने से रोकने, स्वच्छता ही सेवा का प्रचार प्रसार, परिवार, मोहल्ले, गाॅव एवं कार्यस्थल से करने की शपथ दिलाई। अभियान के माध्यम से पूरे देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया गया। यह सकंल्प लेकर यह भी संदेश दिया गया कि स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर बी0टी0सी0 में पदस्थ एवं ऐेसे सिविलियन्स सफाई मित्रों जिन्होंने संस्थान से जुडे रहकर पूरे वर्ष बिना रुके, बिना थके चैबीसों घण्टे कैम्प की सफाई सुनिश्चित की है उनको सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संस्थान प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उनको उनकी कर्मनिष्ठा एवं कर्तव्य प्रायणता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं सुन्दर सा उपहार देकर कृतार्थ भी किया।
इस अभियान को और अधिक विस्तार देते हुए संस्थान कार्मिकों द्वारा बिल्ला गाॅव और पी0एम0 श्री केन्द्रीय विधालय, भानू में भी सफाई एवं रैली के माध्यम से जन-जागरुकता उत्पन्न कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । पर्यावरण को शुद्व और स्वच्छ रखने के उददेश्य से सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा करने का संदेश दिया गया।
बल कर्मियों द्वारा किये गये इन कार्यो की बिल्ला गाॅव के ग्रामिणों एवं पी0एम0 श्री केन्द्रीय विधालय, भानू की प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका कौशिक द्वारा भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।