Chandigarh News: हिसार के कहे अनुसार शिकायतकर्ता से 30,000/- रूपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

0
69
Chandigarh News

Chandigarh News: आज समाज चंडीगढ़ एसीबी हिसार की टीम ने आज दिनंाक 16.5..2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत  पर कार्यवाही करते हुये आरोपी उप निरीक्षक सोनू सहकारी समिति, हिसार को निरीक्षक हरबंस, सहकारी समिति, हिसार के कहे अनुसार शिकायतकर्ता से 30,000/- रूपये (तीस हजार रू.) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो व आरोपी निरीक्षक हरबंस को इस प्रकरण में उसके विरूद्व रिश्वत मांगने सम्बन्घित पूर्ण तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर आई.जी. चौक, हिसार से गिरफ्तार किया है तथा इस सम्बन्ध में आरोपी निरीक्षक हरबंस व सोनू, उप निरीक्षक उपरोक्त के विरूद्व अभियोग संख्या 17 दिनंाक 16.5.2025, धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया। इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पिता जी के नाम (सोसायटी कार्ड पर) 120 गज का मकान फ्रैंडस कालोनी, हिसार में पंजीकृत था। उनके पिता जी की मृत्यृ वर्ष 2022 में हो चुकी है। उसके द्वारा अपने पिता के नाम से पंजीकृत मकान का स्थानातंरण अपनी माता जी के नाम करवाने के लिये कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी, हिसार में  फाईल लगाई है। मकान का कार्ड उसकी माता के नाम स्थानातरंण करने की एवज में निरीक्षक हरबंस, सहकारी समिति, हिसार द्वारा उससे 30,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

एसीबी के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इस बारे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री न. 1800-180-2022 व 1064 पर सूचना दी जा सकती है।