Chandigarh News: चंडीगढ़ में रहीं धुंध कई दिनों बाद छाई घनी धुंध रात का पार लुढ़का सोमवार को भी अलर्ट

0
115
Chandigarh News
Screenshot
Chandigarh News: रविवार को सुबह की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई। चंडीगढ़ के अलावा मोहाली और पंचकूला में भी धुंध पड़ी थी। मोहाली के नयागांव में सुबह की सैर करने निकले लोगों को धुंध बीच सैर के लिए जाना पड़ा।
 की लाइफ लाइन सुखना लेक पर भी बड़ी संख्या में लोग सुबह की सैर के लिए पहुंचे थे। हालांकि घनी धुंध के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। रविवार सुबह नौ बजे तक पूरा शहर धुंध की चादर में लिपटा हुआ था।

लाइट जलाकर चलें वाहन

रविवार की छुट्टी होने के चलते सड़कों पर वाहनों का दवाब कम रहा। हालांकि जो भी वाहन चालक सड़कों से गुजर रहे थे उन्हें वाहनों की लाइट्स जलाकर जाना पड़ा।
इसके बाद सुबह लगभग नौ बजे धुंध का असर कम होने लगा। साढ़े नौ बजे तक हल्की धूप भी निकल आई और दिनभर अच्छी धूप खिली रही। सुबह छाई धुंध की वजह से लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए परेशानी हुई है।