Chandigarh News:  बिजली करंट की चपेट में आने से एक गाय ने तड़प तड़प कर मौके पर तोड़ दम

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News : पावरकॉम की लापरवाही के कारण बिजली तारों के नंगे जोड़ों का खामियाजा बरसातों में बेजुबान पशुओं को चुकाना पड़ रहा है। बुधवार सुबह बारिश के चलते घोलूमाजरा में फिर बिजली करंट की चपेट में आने से एक गाय ने तड़प तड़प कर मौके पर दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में करंट लगने से मरने वाला यह दूसरा पशु है जबकि तीन हफ्ते में ही बेजुबान की चौथी मौत है। लगातार हो रही इन मौतों के कारण गौवंश प्रेमियों में पावरकॉम के खिलाफ नाराजगी पाई जा रही है।
जानकारी मुताबिक गांव घाेलूमाजरा की मेन गली में खंभे से जुड़ी बिजली तारों के नंगे जोड़ की चपेट में आकर एक गाय ने तड़प तपड़ कर मौके पर दम तोड़ दिया। हालांकि गाय को तड़पता देख बाकी लोग चौकस हो गए और खुद हादसे का शिकार होने से बच गए। 24 घंटे पहले त्रिवेदी कैंप में मुबारिकपुर रोड के समीप गारबेज डंपिंग ग्राउंड के निकट बिजली तारों की चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गई थी। इससे पहले 9 जुलाई को दादपुरा मोहल्ले में भी बिजली तारों के नंगे जोड़ से टेलिफोन खंभे में आए करंट के कारण एक सांड की मौत हो गई थी। उसी दिन बरवाला रोड पर भी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अन्य सांड की भी मौत हो गई थी। डेराबस्सी व लालडू नगर परिषद में जहां आवारा पशुओं की बड़ी तादाद के कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, वहीं देर सवेर आवारा पशु खुद भी हादसों की भेंट चढ़ रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से समय रहते लोगों समेत पशुओं के लिए खतरा बन रहे बिजली तारों के नंगे जोड़ों को तुरंत कवर करने की पुरजोर मांग की है।