Chandigarh News: कालका के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेन बाज़ार में मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप में 316  लोगों को मिली निशुल्क मेडिकल सुविधा

0
87
Chandigarh News
Chandigarh News:  पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से हर रविवार की तरह इस बार भी कालका विधानसभा में नि शुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। कालका के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यह कैम्प लगाया गया। कैंप में पारस हॉस्पिटल से डॉ अजाज़ अहमद, डॉ रोबिन, Sr Manager श्री विनोद कुमार व Himachal Eye Hospital, Kalka से  डॉ सौम्य शर्मा,  Clove Dental  से डॉ अवनीत व बाकि टीम ने लोगों की जांच की। कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने निः शुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ लिया। कैम्प में 316 से अधिक मरीज़ पहुँचे। जिनमे से सामान्य रोग के 110, हड्डी रोग के 62, नेत्र रोग के 66  और खून की जाँच करवाने के लिए 56 और दांतों के 22 मरीज़ पहुँचे। कैम्प में आने वाले लोगों की हैप्पी कार्ड आयुष्मान कार्ड और फ़ैमिली आईडी से जुड़ी दिक्कतें भी दूर की गई तथा नए हैप्पी कार्ड भी बनवाए गए। कैंप में निःशुल्क रक्त जाँच के साथ ही मरीज़ों को दवाइयां भी दी गई।
हर रविवार कालका विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में विधायक शक्ति रानी शर्मा जी द्वारा लगाया जाता है निः शुल्क मेडिकल कैम्प। इस दौरान ख़ुद विधायक भी हर कैम्प में मौजूद रहती हैं और लोगों का हाल चाल जानती हैं। वहीं क्षेत्र के लोग भी इस मौके पर विधायक से मिलते है और अपनी समस्या बताते हैं और विधायक द्वारा मौके पर ही उन समयाओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है।