CET Exams in Rohtak and Mahendragarh: भिवानी जिले से सबसे ज्यादा बच्चे रोहतक और महेंद्रगढ़ में देंगे अपनी परीक्षाएं : रोडवेज महाप्रबंधक

0
63
CET Exams in Rohtak and Mahendragarh
CET Exams in Rohtak and Mahendragarh
  • एक शिफ्ट में भिवानी से पांच जिलों में 428 बस जाएगी: रोडवेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू

आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

CET Exams in Rohtak and Mahendragarh: हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही 26 और 27 जुलाई को सीईटी  परीक्षा के लिए भिवानी जिले में हरियाणा रोडवेज ने की अपनी तैयारियां पूरी। इस बारे में जानकारी देते भिवानी रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार भिवानी जिला से हरियाणा रोडवेज की बेस 5 जिलों में जाएंगे।

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई

भिवानी रोड़वेज महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने कहा कि रोहतक, महेंद्रगढ़, दादरी, हिसार सोनीपत, जिले में भिवानी से बसे जाएंगी। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला से सबसे ज्यादा बच्चे रोहतक जिले में जाएंगे, जिनकी संख्या 16 हजार से अधिक है। दूसरे नंबर पर महेंद्रगढ़ नारनौल जिला में जाएंगे, जिनकी संख्या 6 हजार से अधिक है और बच्चे हिसार, सोनीपत और दादरी जिले में जाएंगे। जिसको लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

विद्यार्थी भिवानी में परीक्षा देंगे CET Exams in Rohtak and Mahendragarh

उन्होंने कहा कि इस के लिए आरटीए भी सहायता कर रहा है, जो पांच जिलों में एक शिफ्ट में 428 बसे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिसार से 14 हजार से अधिक विद्यार्थी भिवानी में परीक्षा देंगे, जिसको लेकर भिवानी जिले में भी 36 लोकेशन पर 50 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज द्वारा ऐप लांच किया गया है, जिसके द्वारा विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि बच्चे 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, ताकि हरियाणा रोडवेज को अगर जरूरत पड़े तो और अधिक बसें लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी के साथ एक परिवार का सदस्य भी फ्री में जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुबह की शिफ्ट के लिए बस 5.30 बजे रवाना होंगी। तो बच्चे समय पर बस स्टैंड पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में