Ceremony in Honour of Bir Singh Chawri: संगठन की ओर से मिला गया पद सेवा का बड़ा अवसर: छावड़ी

0
83
Ceremony in Honour of Bir Singh Chawri
Ceremony in Honour of Bir Singh Chawri
  • गांव संगवाड़ी में भाजपा के नवनियुक्त बीर सिंह छावड़ी के सम्मान में समारोह का हुआ आयोजन

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Ceremony in Honour of Bir Singh Chawri: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की ओर से जिले के गांव संगवाडी में पार्टी के नवनियुक्त जिला मंत्री बीर सिंह छावड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला मंत्री का फूलमालाओं, पगड़ी व स्मृति चिह्न के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया।

नया दायित्व संगठन को मजबूती प्रदान करेगा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली और जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पोपली ने अपने संबोधन में कहा कि बीर सिंह छावड़ी को मिला नया दायित्व निश्चित रूप से संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उनके अनुभव और समर्पण से हमें नई ऊर्जा मिलेगी। जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने में बीर सिंह छावड़ी का योगदान अहम होगा। हमें उन पर पूरा विश्वास है।

संगठन को मजबूत करने में जुटे Ceremony in Honour of Bir Singh Chawri

नवनियुक्त जिला मंत्री बीर सिंह छावड़ी ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा संगठन ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, उसे पर सौ फीसदी खरा उतरने का कार्य किया जाएगा। यह पद मेरे लिए सेवा का अवसर है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय में भाजपा से जुडक़र संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। पार्टी ने उन्हें जब भी कोई जिम्मेवारी व दायित्व सौंपा है, उसे पूरा करने का कार्य किया है तथा भविष्य में भी संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से बीर सिंह छावड़ी का अभिनंदन किया।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर जिला आईटी प्रमुख नवीन शर्मा, कार्यालय प्रमुख सतपाल धूपिया, मीरपुर मंडल अध्यक्ष नवीन, राजेश, सुरेन्द्र, सहीराम बाबू, राजन, नवीन यादव, हरिराम, रामेश्वर दयाल, रमेश शर्मा, परमेश्वर दयाल, सत्यवीर सरपंच, धर्मबीर सरपंच, मास्टर सुरेंद्र, रतन होलदार, किरणपाल, शेर सिंह रावत, पवन छावड़ी, नवल सिंह, नरबीर नंबरदार, महाराम पंच, रोहताश स्वामी, राजवीर पटेल, राजेश रसगण, देवेंद्र यादव, देवीलाल समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई